6/23/2014

        
    तन्हाइयां...

   
तन्हाइयों में तेरे बिन खुद को इतना अकेला पाता हूं मैं

         जैसे बिन धागे की कटी पतंग...

तन्हाइयों में तेरे बिन खुद को इतना अकेला पाता हूं मैं

        जैसे बिन पानी के प्यासा सावन...

तन्हाइयों में तेरे बिन खुद को इतना अकेला पाता हूं मैं

       जैसे बिन पानी के तड़पती मछली

तन्हाइयों में तेरे बिन खुद को इतना अकेला पाता हूं मैं

      जैसे समंदर की गहराईयों में मोती सीप का

तन्हाइयों में तेरे बिन खुद को इतना अकेला पाता हूं मैं

      जैसे बिन श्वासों के धरा पर रखा मानव शरीर

           कैसे बताऊं...कैसे समझांऊ...

     कि मैं पतझड़ हूं तेरा और तू है मेरा बसंत

     मैं बादल हूं तेरा और तू है सावन मेरा

        रूह के अंदर बस तू-ही-तू है

     फिर भी चंचल मन है कि ढूंढता है तुझे

     कैसे समझाऊं मैं इस चंचल मन को

       कि तू दूर नहीं दिल के पास ही है            

     मेरे मन के कोने-कोने में बस तू-ही-तू है

         कैसे बताऊं...कैसे समझांऊ...

     कि मैं पतझड़ हूं तेरा और तू है मेरा बसंत

     मैं बादल हूं तेरा और तू है सावन मेरा

        रूह के अंदर बस तू-ही-तू है

 
ज़िदगी में गम भी हैं और खुशियां भी हैं...
आँखों में नमी भी है और सुर्खियां भी हैं...
दोस्तों ये दुनिया है...
 
बस समझने और देखने वाले की नज़रों की ये बारीकियां हैं..
गम को गले लगाकर खुशियां मना लो तुम...
नमी को अश्कों से हटाकर एक रौशनी जगा दो तुम...
 
किसी के टूटे हुये दिल को अपनी मुस्कराहटों से जगमगा दो तुम...
किसी की दुआएं लेकर ज़िदगी बना लो तुम...
ये दुनिया है...
बस समझने और देखने वाले की नज़रों की ये बारीकियां हैं...
 
 

 

6/22/2014

इक नई जंग

हर दिन इक नई जंग...एक नई उड़ान है
अकेले हूं ये पता है मुझे
तभी तो तूफानों से प्यार है...


वक्त बदला था , सोंचा था मैंने...
अब साथ चलेंगे मिलकर
लेकिन क्या पता था...कि
वक्त के हाथों फिर से मात खा जाऊंगा...


यकीं है खुद पर,
भले ही मुझ पर कोई एतवार न करे
हर वार का दूंगा जबाव
चाहें कोई छुपकर ही मुझपर वार क्यों न करे


नहीं है मुझमें समझ ऐसा लोग सोंचते हैं
माया का नहीं है मोह फिर भी लोग टोंकते हैं
घमंड नहीं खुद पर मुझे नाज़ है
तुझे हो न हो लेकिन मुझे खुद पर एतवार है...


हर दिन इक नई जंग...एक नई उड़ान है
अकेले हूं ये पता है मुझे
तभी तो तूफानों से प्यार है...